निर्मल पुर्जा ने दुनिया की 14 सबसे ऊँची चोटियों को मात्र 189 दिनों में समिट करके बनाया रिकॉर्ड

पूर्व ब्रिटिश सेना के नेपाली सैनिक ने रिकॉर्ड तोड़ परफॉरमेंस दी, 189 दिनों में दुनिया के 8000 मीटर ऊंचे सभी 14 पहाड़ों को क्लाइंब कर डाला । निर्मल पुर्जा जिसे 'निम्ब दाई' नाम से भी जाना जाता है ने पिछला रिकॉर्ड जो आठ वर्ष का था को सिरे से ध्वस्त करके इन सभी चोटियों पूरा जी लिया ।

फोटो फ्रॉम @NimsPurja फेसबुक 

इससे पहले किसी ने भी निम्स दाई के बारे में नहीं सुना था । पुर्जा का जन्म नेपाल के धौलागिरी इलाके में 1600 मीटर पर हुआ और चितवन में परवरिश हुई, 2003 में इन्होंने ब्रिटिश सेना को ज्वाइन किया । निम्स ने पिछले 16 साल ब्रिटेन आर्मी में बिताएं जिसमें 10 साल विशेष बलों के संचालक के रूप बिताए हैं ।

निर्मल ने ब्रिटिश सेना में 16 साल नौकरी की । 2010 में उन्हें ब्रिटेन के सबसे बड़े सम्मान ऑर्डर ऑफ द ब्रिटिश एम्पायर से नवाजा गया। उनके नाम तीन गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स भी दर्ज हैं। 2018 में इन्होंने सेना छोड़ दी और पहली बार एक असाधारण कैरियर की शुरुआत करी। इस दौरान निम्स ने लगातार झुझारुपन का परिचय दिया और खुद को मुश्किल परिस्थितियों में डालकर इस योग्य बनाया कि वर्तमान में दाई ने इतनी ऊँची उपलब्धि हासिल करी ।

22 मई को निर्मल पुर्जा ने एवरेस्ट पर पर्वतारोहियों की भीड़ की एक तस्वीर साझा की थी । इस तस्वीर के वायरल होने के बाद नेपाल सरकार को एवरेस्ट पर भीड़ घटाने के लिए चढ़ाई के नियम बदलने पड़े थे। खींचे गये फोटो ने निम्स को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर एक अलग पहचान दिलाई, इस दिन निम्स ने 320 दूसरे पर्वतारोहियों के साथ एवरेस्ट को फ़तेह किया था ।

इसी फोटो ने इंटरनेशनल लेवल पर खलबली मचा दी थी (फोटो फ्रॉम @NimsPurja फेसबुक)

हिमालय की ऊँची चोटियों को फ़तेह करना सदा से ही पर्वतारोहियों का सपना रहा है और इसी कड़ी में पहली बार 1986 में रेनहोल्ड मेसनर ने यह उपलब्धि हासिल करी थी, उन्होंने ऑक्सीजन के बिना सभी 8000 मीटर ऊँचे पहाड़ों पर चढ़ाई करने वाले पहले व्यक्ति बने थे। 2010 में, एडर्न पासबान सभी 8000 मीटर पहाड़ों को फ़तेह करने वाली पहली महिला बनी।

प्रोजेक्ट पोसिबल के तहत निम्स ने महज 189 दिनों यह कारनामा कर दिखाया । उल्लेखनीय यह है कि निम्स ने एवरेस्ट, ल्होत्से और मकालू (दुनिया की चौथी और पांचवीं सबसे ऊंची चोटियों) पर चढ़े, केवल 48 घंटों में। पिछला रिकॉर्ड दक्षिण कोरिया के किम चांग-हो के पास था, जिन्होंने सात साल, 11 महीने और 14 दिन में यह समय लिया था।

निम्स ने आखिरी पहाड़ चढ़ने के बाद कहा, "मैं इस अंतिम पहाड़ को समिट करके अविश्वसनीय रूप से गर्व महसूस कर रहा हूं" । इतने कम समय में सभी 8000 मीटर पहाड़ों पर चढ़ने वाले पहले व्यक्ति ब्रिटन के एलन हिंके थे, जिन्होंने यह कारनामा पूर्ण करने के लिए 15 साल का समय लिया था । फिर पोलिश क्लाइंबर जेरज़ी कुकुज्का ने इस कारनामे को वर्ष 1987 में सात साल 11 महीने और 14 दिनों में पूरा किया और हालांकि इससे ठीक एक साल पहले इटली के रेनहोल्ड मेसनर ने भी 14 चोटियां फतह की थी लेकिन इसमें उन्हें ज्यादा समय लगा था।

36 साल के निर्मल ने अप्रैल में 'प्रोजेक्ट पॉसिबल' की शुरुआत की थी। इसके पहले चरण में उन्होंने अन्नपूर्णा, धौलागिरि, कंचनजंगा, एवरेस्ट, ल्होत्से और मकालू पर्वत पर सफलतापूर्वक चढ़ाई की थी। दूसरे चरण में वह पाकिस्तान की यात्रा पर गए, जहां उन्होंने 8125 मीटर ऊंचे नंगा पर्वत की सफल चढ़ाई की। सितंबर में चो ओयू और मनासलु चोटी को उन्होंने एक सप्ताह में ही फतह कर लिया था।

आज (29 अक्टूबर 2019) दिन के 12 बजे निम्स दाई ने शिशपंगमा के शिखर पर पहुंचे, बाकी के पर्वतों का ब्यौरा निम्नलिखित है:

1. अन्नपूर्णा, 8091 मीटर (23 अप्रैल)
2. धौलागिरी, 8167 मीटर (12 मई)
3. कंचनजंघा, 8586 मीटर (15 मई)
4. एवरेस्ट, 8848 मीटर (22 मई)
5. ल्होत्से, 8516 मीटर (22 मई)
6. मकालू, 8485 मीटर (24 मई)
7. नंगा पर्वत, 8125 मीटर (3 जुलाई)
8. गशेर्ब्रुम-01, 8080 मीटर (15 जुलाई)
9. गशेर्ब्रुम-02, 8035 मीटर (18 जुलाई)
10. के2, 8614 मीटर (24 जुलाई)
11. ब्रॉड पीक, 8051 मीटर (26 जुलाई)
12. चो ओयु, 8188 मीटर (23 सितम्बर)
13. मनास्लु, 8163 मीटर (27 सितम्बर)
14. शिशपंगमा, 8027 मीटर (29 सितम्बर)

दाई ने जब अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को यह बात बताई तो सभी ने उसकी खूब खिल्ली उड़ाई लेकिन लड़के को अपने आप पर पूरा विश्वास था । वैसे दाई इस प्रोजेक्ट पर अकेले नहीं थे, इनके साथ कुछ और साथी शेर्पा भी थे, जिनमें मिन्गमा डेविड शेर्पा, पसंग दावा शेर्पा और ना तशी शेर्पा का नाम मुख्य है । शुभकामनाएं देता हूँ निम्स को इस कारनामे के लिए और आशा करता हूँ कि भविष्य में नेपाली शेर्पा अपने ताकत को समझेंगे और इस रिकॉर्ड को भी तोड़ेंगे ।

फोटो फ्रॉम @NimsPurja फेसबुक 
के2 (फोटो फ्रॉम @NimsPurja फेसबुक)
टीम प्रोजेक्ट पोसिब्ले (फोटो फ्रॉम @NimsPurja फेसबुक)
ब्रोड पीक (फोटो फ्रॉम @NimsPurja फेसबुक)

Comments

Youtube Channel